जादवपुर यूनिवर्सिटी के 10 इंजीनियरिंग छात्रों को करोड़ का ऑफर, क्या लंदन जाएंगे देवर्षि

author-image
Harmeet
New Update
जादवपुर यूनिवर्सिटी के 10 इंजीनियरिंग छात्रों को करोड़ का ऑफर, क्या लंदन जाएंगे देवर्षि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : छात्र आंदोलन की जन्मस्थली कहे जाने वाले जादवपुर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग छात्रों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने करोड़ों रुपये की नौकरी की पेशकश की है। इस क्रम में 10 छात्रों को सालाना एक करोड़ का ऑफर मिला है। सत्यम कुमार को अमेजन, डबलिन से सालाना 1 करोड़ सैलरी ऑफर मिला है। एपल इंडिया ने अरीत सामंत को 74.2 लाख का ऑफर दिया है। गूगल के लंदन कार्यालय ने प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के स्नातक छात्र देवर्षि मैत्रा को नौकरी की पेशकश की है। नदिया के सुदूर गांव निवासी देवर्षि सितंबर में लंदन जाएंगे।



2019 में होक यूनियन की मांग पर आंदोलन में सबसे आगे रहने वाले देवर्षि ने कहा कि वे कभी भी राजनीति का हिस्सा नहीं रहे। बल्कि हमेशा छात्रों के हित में आंदोलन में हिस्सा लिया। जादवपुर के रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने इस पर हर्ष जताते हुए बताया है कि छात्रों की यह सफलता हमें और अधिक करने के लिए प्रेरित करती 1010 छात्रों को विदेश से जबकि देश के विभिन्न कॉरपोरेट संगठनों की ओर से भी ऑफर आए हैं। कोविड के कारण प्लेसमेंट सिस्टम ऑनलाइन चल रहा था। अप्रैल से विभिन्न कॉरपोरेट घराने सीधे जादवपुर आ रहे हैं और प्लेसमेंट में हिस्सा ले रहे हैं।