श्रीराम सेना के प्रमुख का एलान

author-image
New Update
श्रीराम सेना के प्रमुख का एलान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लगातार गंभीर होते जा रहे ज्ञानवादी मस्जिद विवाद के बीच कर्नाटक के एक हिंदूवादी संगठन के नेता ने शनिवार को कहा कि ढहाए गए सभी 30,000 मंदिर 'वापस' लिए जाएंगे। श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रमोद मुथालिक ने कहा, 'हम उन सभी 30,000 मंदिरों को वापस लेंगे, जिन्हें मस्जिदें बनाने के लिए ढहा दिया गया था।' मुथालिक ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अगर आपमें हिम्मत है तो हमें रोक कर दिखाइए। आप लोगों ने हमें तब भी रक्तपात की धमकी दी थी जब बाबरी मस्जिद का विध्वंस हो रहा था। तब क्या हुआ था? आप हिंदुओं का एक बूंद भी खून नहीं बहा पाए थे।'

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपमें जरा भी शर्म है तो हमें हमारे मंदिर वापस कर दीजिए जिन्हें पूर्व में ढहाया गया था। हम इस तरह की उद्दंडता को अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। कोई हमें छू भी नहीं सकता है। हालांकि, बाद में मुथालिक ने कहा कि हम इन मंदिरों को संविधान का पालन करते हुए कानूनी तरीके से वापस लेंगे।