नहीं देखी होगी ऐसी कोयला तस्करी

author-image
Harmeet
New Update
नहीं देखी होगी ऐसी कोयला तस्करी

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: राज्य की मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोयले और रेत की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है, लेकिन कोयला और रेत तस्कर है की मानते ही नहीं। बीरभूम के रामपुरहाट थाने की पुलिस को यह बहुत अच्छे से पता चल गया होगा कि चोर के चौरासी बुद्धि होता है। हर दिन की तरह दुमका रामपुरहाट रोड से आ रहे रेत से लदे दो ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब रोककर जांच की तो ट्रैक्टर में रेत के नीचे कई टन कोयला निकला, यह देख पुलिस के होश उड़ गए। पुरे फ़िल्मी अंदाज़ में कोयले की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।



हलाकि रामपुरहाट पुलिस के पास खबर थी कि क्षेत्र में दिन के उजाले में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी होती है लेकिन कोयला तस्कर पुलिस के हाँथ नहीं लग रहे थे। गश्त लगाती पुलिस ने ओवरलोडेड रेत से लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया और जांच में पाया कि रेत के नीचे कई टन कोयला लाद कर कोयले कि तस्करी कि जा रहे है। कोयले के ऊपर तिरपाल रखकर रेत से ढक दिया जाता था और पुलिस के सामने से कोयला तस्करी कि जाती थी। जाहिर है, अगर कोई इसे देखता है, तो यह रेत से लदे ट्रैक्टर जैसा दिखता।