स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में सेना के सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के सूत्रों ने बताया कि परतापुर से अग्रिम मोर्चे पर सेना के 26 जवानों को ले जा रहा वाहन फिसलकर श्योक नदी में 50-60 फुट नीचे गिर गया, जिसमें सात जवानों की मौत हो गई जबकि 19 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। अभी यह पता नहीं चला है कि सेना का वाहन किन कारणों से नदी में गिर गया।