स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला ढाका में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 365 रन बनाए। इस दौरान टीम के छह खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौट गए। वहीं, दो खिलाड़ियों ने शतक भी लगाया है। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 506 रनों पर समाप्त हुई। जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश श्रीलंका की पहली पारी की बढ़त से 107 रन पीछे है। बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। ऐसे में दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।