कोलकाता: करोड़ों का सोना व अमेरिकी डालर जब्त

author-image
New Update
कोलकाता: करोड़ों का सोना व अमेरिकी डालर जब्त

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजधानी कोलकाता में सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की प्रिवेंटिव शाखा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बड़ाबाजार इलाके से करोड़ों का सोना व अमेरिकी डालर जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रवींद्र सरणी स्थित एक गहने की दुकान में मंगलवार शाम छापेमारी कर आठ किलोग्राम से ज्यादा विदेशी मूल के 41 सोने के बिस्कुट व 1.3 लाख अमेरिकी डालर बरामद किए गए। इसे दुकान में छिपाकर रखा गया था। जब्त सोने के बिस्कुटों का कुल वजन 8.087 ग्राम है।