स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राकेश अस्थाना ने दिल्ली पुलिस के करीब 50 अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। पुलिस कमिश्नर ने लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर अहम निर्देश जारी किए।
15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया जा रहा है। इस सिस्टम की खासियत है कि यह ड्रोन पर पैनी नजर रख सकता है. वहीं उसे जाम भी कर सकता है. बता दें कि इस एंटी ड्रोन सिस्टम के जरिए अगर लाल किले से 4 किलोमीटर की दूरी पर कोई संदिग्ध ड्रोन नजर आता है तो यह 4 किलोमीटर दूर से ही उस ड्रोन को देखने की क्षमता रखता है।