24 घंटों में 41,649 नए कोरोना केस, 593 की हुई मौत

author-image
New Update
24 घंटों में 41,649 नए कोरोना केस, 593 की हुई मौत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बार फिर थोड़ी तेजी देखी जा रही है। 30 से 40 हजार के बीच आ रहे नए मामले अब 40 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,649 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 593 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना के चलते अब तक 4,23,810 जान गंवा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 37,291 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में नए केस में वृद्धि ठीक होने मरीजों की संख्या कम होने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव केस मौजूदा समय में 4,08,920 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसदी है। अब तक 3,07,81,263 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं।