आज मौसम बन सकता है विलेन

author-image
Harmeet
New Update
आज मौसम बन सकता है विलेन

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज बुधवार, 25 मई को लखनऊ और बैंगलोर की टीम आइपीएल एलिमिनेटर में आमने सामने होंगी। यह मैच वैसे तो दोनों ही टीम के लिए अहम है क्योंकि जिसे भी हार मिली उसके ट्राफी जीतने का सपना टूट जाएगा। जीत और हार सिर्फ मैच होने की सूरत में ही नहीं बल्कि इसके नहीं खेले जाने पर ही तय किया जाना है। आइपीएल के नए नियम के मुताबिक अगर मैच नहीं कराया जा सका तो लीग स्टेज में ज्यादा अंक हासिल करने वाली टीम आगे बढ़ जाएगी। पिछले दो दिनों से कोलकाता में आंधी-तूफान और बारिश का असर रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मैच के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में ओवर में कटौती होने की संभावना है। शाम पांच बजे से बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। फिलहाल फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि बारिश की आशंका के बीच सुबह से कोलकाता का मौसम साफ है। यहां धूप खिली हुई दिखी और बादल का नाम नहीं था आसमान पूरी तरह से साफ दिखा।