कुत्ता बनने के लिए खर्च कर डाले 11 लाख रुपये

author-image
Harmeet
New Update
कुत्ता बनने के लिए खर्च कर डाले 11 लाख रुपये

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कलयुग है भाई यहाँ सब मुमकिन है। हमें कोई कुत्ता कह दे तो हम मरने मारने पर उतर आते है। लेकिन इस शक्श को क्या कहेंगे जो इंसान होने से तंग आ चूका और खुद को कुत्ता बनाने के लिए 11 लाख रुपये खर्च कर दिया। जापान के इस शख्स का नाम टोको है। इस शख्स ने 11 लाख रुपये खर्च कर ऐसा कॉस्ट्यूम तैयार कराया जिसे पहनकर वो एकदम कुत्ता दिखता है। कोई भी उसे पहचान नहीं सकता। टोको ने अपने ट्विवटर हैंडल से बाकायदा कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें भी शेयर की हैं।