स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आईपीएल 2022 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में आज का मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर राजस्थान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरे। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। राजस्थान रॉयल्स को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। यश दयाल ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। दो ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर: 11/1, जोस बटलर (8*), संजू सैमसन (0*)।