खराब मौसम की वजह से रुकी केदारनाथ यात्रा

author-image
New Update
खराब मौसम की वजह से रुकी केदारनाथ यात्रा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड में चल रही केदारनाथ यात्रा पर खराब मौसम का असर देखने को मिल रहा है। केदारनाथ में भारी बारिश और बर्फबारी के बीच सोनप्रयाग में ही यात्रा को रोक दिया गया है। इसके साथ ही फाटा से गौरीकुंड तक चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया ह। रुद्रप्रयाग में सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार घिल्डियाल के मुताबिक खराब मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर ही रुकने की अपील की गई है। मौसम विभाग की तरफ से केदारनाथ में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं को जहां है वहीं पर रुकने की सलाह दी है।