सुरक्षाबलों ने पुलवामा शहीद जवानों का ली बदला

author-image
New Update
सुरक्षाबलों ने पुलवामा शहीद जवानों का ली बदला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 14 फरवरी, 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक टॉप पाकिस्तानी आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मारकर सुरक्षाबलों ने पुलवामा अटैक का बदला ले लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकवादी 2017 से ही घाटी में सक्रिय अबू सैफुल्ला, जिसे अदनान, इस्माइल और लंबू के नाम से भी जाना जाता था। इतना ही नहीं, वह आतंकी रऊफ अजहर, मौलाना मसूद अजहर और अम्मार का एक मजबूत सहयोगी था और तालिबान से भी जुड़ा था। सूत्रों के मुताबिक वह वाहन से चलने वाले IED के विशेषज्ञ था, जिसका अफगानिस्तान में नियमित रूप से उपयोग किया जाता है और 2019 के पुलवामा हमले में भी इसी का उपयोग किया गया था, जिसमें भारत के करीब 40 - 42 जवान शहीद हुए थे। सुरक्षाबलों ने इस पाकिस्तानी आतंकवादी को मार के पुलवामा अटैक में शहीद जवानों का बदला ले लिया।