एक सफल निवेशक बनने के लिए करना होगा यह काम

author-image
Harmeet
New Update
एक सफल निवेशक बनने के लिए करना होगा यह काम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं तो आपको निवेश की पद्धति बदलने की जरूरत है। जब भी बाजार तेजी में होता है और निवेशक फायदा कमाते हैं तो उस समय वे उस फायदे को भुनाने की बजाय और ज्यादा लालच में आ जाते हैं। परिणाम यह होता है कि बाद में यही लालच आपके फायदे को डुबा देता है। जब बाजार में भारी गिरावट आती है तो निवेशक अपने निवेश को डर के कारण घाटे में बेच देते हैं। लेकिन यही वह समय होता है, जब निवेश के जरिये आप अपने पोर्टफोलियो को मजबूत कर सकते हैं और बढ़ा सकते हैं।



पर भारत में खुदरा निवेशक ठीक इसके उलट काम करते हैं, वह तेजी में खरीदारी करते हैं और गिरावट में बेच देते हैं। इस बाजार की अगर आप एक सफल निवेशक बनना चाहते हैं तो आपको यह रवैया बदलना होगा। इसका मतलब है कि गिरावट में खरीदारी करें और तेजी में बेचें।