क्यों क्वाड सम्मेलन को लेकर चीन की निगाहें लगी हुई हैं ?

author-image
New Update
क्यों क्वाड सम्मेलन को लेकर चीन की निगाहें लगी हुई हैं ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले क्वाड सम्मेलन को लेकर सबसे ज्यादा निगाहें चीन की लगी हुई हैं, क्योंकि चीन को डर इस बात का सता रहा है कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया जापान और अमेरिका मिलकर इंडो पेसिफिक रीजन में अपनी ताकत को बड़ा करेंगे तो चीन के लिए सबसे ज्यादा मुसीबतें पैदा होंगी। इसके अलावा दो साल पहले बनाए गए 'आकस' को लेकर भी चीन डरा हुआ है। हालांकि, विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि भारत क्वाड के माध्यम से हथियारों की दौड़ से अलग आर्थिक रूप से इंडो पेसिफिक रीजन को आगे बढ़ाने की न सिर्फ वकालत कर रहा है, बल्कि सारे प्रयास भी उसी दिशा में चल रहे हैं। जबकि अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की मंशा इस दिशा में सैन्य शक्तियों को बढ़ाने की ज्यादा है।