स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला में ग्लेन मैक्सवेल अपने आखिरी ओवर में काफी महंगे साबित हुए। उनके इस ओवर में डेविड मिलर ने लगातार छक्के लगाकर 18 रन बटोरे। 14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 109/3, हार्दिक पांड्या (35*), डेविड मिलर (24*)।