बॉर्डर पर रसाकस्सी, कोयला लदी वाहनों का तांता

author-image
Harmeet
New Update
बॉर्डर पर रसाकस्सी, कोयला लदी वाहनों का तांता

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: कोयला तस्करी पर लगाम लगाने की लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने कमर कस ली है। आरोप है कि कोयला कंपनियों के नाम पर बड़ी होशियारी से अवैध कोयला राज्य में खपाया जा रहा है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि बिना ज़रूरी कागज़ात के कोयला गाड़ी को राज्य में प्रवेश नही करने दिया जाएगा और कागज़ात के जांच के लिए झारखंड बंगाल सीमा पर लगाया गया है नाका चेकिंग। पर्याप्त सुविधा के आभाव में एक साथ सैकड़ो की संख्या में पहुँची कोयला लड़ी वाहनों की जाँच नही हो पाने से झारखंड बंगाल सीमा डूबूडीह चेक पोस्ट पर वाहनों का तांता लग गया। परिस्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कुछ वाहनों को झारखंड वापस भेज दिया गया, जिससे वाहन चालकों में भारी रोष है। आक्रोशित वाहन चालकों ने राष्ट्र राज्यमार्ग को ठप्प कर दिया था। जबकि कुछ वाहन चालकों का कहना है कि वैध कागज होने पर उन्हें बंगाल में प्रवेश करने दिया जा रहा है लेकिन कागज़ात में थोड़ी सी भी त्रुटि होने पर उनपर कानूनी कार्यवाही की बात कही जा है। ऐसी अवस्था में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उनके पास ना तो पर्याप्त मात्रा में खाने का सामान है और ना ही पेयजल और वो घंटों तक सड़क पर खड़े रहने के लिए मजबूर है।