एएनएम न्यूज, ब्यूरो: दिल्ली के मुंडका अग्निकांड में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अग्निकांड की जांच कर रही पुलिस ने इसकी जानकारी दी है कि बिल्डिंग के मालिक मनीष लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर था और क्रेन की मदद से परिवार समेत नीचे आकर फरार हो गया था। आज सुबह पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है।