छापेमारी में कुल्टी थाना ने किया तकरीबन 4 टन कोयला जब्त

author-image
New Update
छापेमारी में कुल्टी थाना ने किया तकरीबन 4 टन कोयला जब्त

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना पुलिस की ओर से बोरिरा इलाका में अभियान चलाकर तकरीबन 4 टन कोयला जब्द किया गया। मिली जनकारी के मुताबिक बीसीसीएल के दमागोड़िया कोलियरी के बोरिरा खदान से सीआईएसएफ के मिली भगत होने के कारण बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन का कार्य चल रहा है। उक्त कोयला को खदान से निकाल कर बोरिरा में जमा किया जाता है। तथा छोटे-छोटे वाहन के जरिये बाईपास, न्यू रोड, बराकार आदि स्थित फैक्ट्रियों में खपाया जाता है। बताया जा रहा है कि उक्त अवैध कार्य में सबसे बड़ा भूमिक कुछ स्थानीय नेता व मुखबिरों की होती है। कुल्टी पुलिस को सूचना मिलने के बाद अभियान चलाकर बोरिरा इलाके में छापामारी किया गया तथा उक्त इलाके से तकरीबन 4 टन कोयला जब्द किया गया है। उक्त कोयले को ट्रैक्टर पर लादकर थाना लाया गया है।हालांकि किसी की पकड़े जाने की कोई सूचना नही है। उक्त घटना से कोयला माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।