New Update
/anm-hindi/media/post_banners/ii0uPx43Wgd5jgkv2mW2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नींबू महंगे क्या हुए चोरों की निगाह में भी आ गए। नींबू चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। यूपी में गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके की सब्जी मंडी से चोरों ने 12 बोरी नींबू चुरा ली। चोर वहां रखी बाकी सब्जियों को छोड़कर नींबू को चुरा ले गए। चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 70 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है। गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके में स्थित सब्जी मंडी में भोजपुर के रहने वाला राशिद सब्जी का काम करता है।