New Update
/anm-hindi/media/post_banners/jy4hNbAvbO3yKxBdmImQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 'बिग बॉस ओटीटी' हो फिर 'बिग बॉस सीजन 15', इन दोनों में ही शमिता शेट्टी ने खूब धमाल मचाया था। हालांकि शमिता लगातार अंग्रेजी का इस्तेमाल करने को लेकर घरवालों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं। लेकिन हाल में जब शमिता एक और रियलिटी शो में पहुंचीं तो वो हिंदी बोलते-बोलते इतनी ज्यादा लड़खड़ा गईं कि उन्हें सरेआम इसकी सजा भुगतनी पड़ी। शमिता शेट्टी हाल ही में रियलिटी शो 'खतरा खतरा खतरा' के सेट पर पहुंचीं। खास बात है कि शमिता के साथ मस्ती करने उनके को-कंटेस्टेंट्स रह चुके निशांट भट्ट और प्रतीक सहजपाल भी नजर आए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)