/anm-hindi/media/post_banners/7ngZvzsBw7KrgFcZo9tw.jpg)
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल आसनसोल के बराकर आरा डंगाल ईदगाह रोड के मुस्लिम प्री प्राइमरी स्कूल प्रांगण में देर रात जोरदार धमाके के साथ ज़मीन धसने की घटना हुई है। ज़ोर के धमाके से स्कूल के सामने एक बड़ा गोफ बन गया जिससे इलाके के लोगों मे दहशत का माहौल है। सहमे लोगों ने घटना की जानकारी बराकर पुलिस फाड़ी और बिसीसीएल के जीएम को दे दी है। घटना की खबर मिलते ही बराकर थाना पुलिस मौके पर पहुँची पर मौके पर न तो इलाके के पार्षद पहुचे और न ही बिसीसीएल प्रतिनिधि। जिसे लेकर इलाके के लोग नाराज़ है। वही लोगों का अब यह भय सता रहा है की इलाके में पिछले साल भी 100 मीटर की दूरी पर करीब 3 घर में भू-धसान हुआ था। आज तक परिवार वाले अपने घर को छोड़ बाहर भाड़े के घर पर रह रहे हैं और मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं इलाके के लोगों ने बताया जा रहा है कि बिसीसीएल के द्वारा इलाके मे जमीन के अंदर भूमिगत खदान चलाकर कोयला निकाला गया है। जिस खदान मे अच्छे तरीके से बालू की भराई नही होने के कारण इस तरह की घटना घट रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)