'अलग मुल्क का ख्‍वाब न देखें मुसलमान, अपने देश के प्रति रहें वफादार'

author-image
New Update
'अलग मुल्क का ख्‍वाब न देखें मुसलमान, अपने देश के प्रति रहें वफादार'

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: संयुक्त राज्य अमीरात में आयोजित विश्व मुस्लिम समुदाय परिषद के सम्मेलन में अपनी बात रखते हुए एक देश, मिस्र जिसका राजकीय धर्म इस्लाम है के मंत्री ने ऐसा भाषण दिया है जो दुनियाभर में वायरल हो रहा है। मिस्र के मंत्री ने मुस्लिमों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहने की बात कही। डॉ. मोहम्मद मोख्तार गोमा ने कहा कि मुसलमानों को अपने देश, झंडे और उसकी विरासत का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी उग्रवाद और आतंकवाद का सामना करने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने मुसलमानों को अपने देश के प्रति ईमानदार रहने को कहा।