श्रीलंका में बेकाबू हालात

author-image
New Update
श्रीलंका में बेकाबू हालात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत का पड़ोसी देश और दक्षिण एशियाई राष्ट्र श्रीलंका इन दिनों अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। यह द्वीप अपने 22 मिलियन लोगों के लिए बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहा है। वहां पर हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि आम आदमी का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बुरे आर्थिक संकट के बीच अब यह देश हिंसा और दंगों की आग में भी जल रहा है। जिसकी शुरुआत तब हुई जब 9 मई को इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला कर दिया। उसके बाद स्थिति इतनी ज्यादा बेकाबू हो गई कि प्रधानमंत्री राजपक्षे को जान बचाकर भागना पड़ा। आलोचक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके भाई, पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे को आर्थिक संकट में ले जाने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं।