सालानपुर में मनाया गया गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती

author-image
Harmeet
New Update
सालानपुर में मनाया गया गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर : भारत के राष्ट्रगान रचयिता, कवि एंव बहुमुखी प्रतिभा के धनी रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती फुलबेरिया के ग्रामीण पुस्तकालय एंव समाडीह मुक्ताईचंडी परिसर में मनाई गई।समारोह में मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय गुरुदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वहीं रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदुस्तान पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में बाराबानी के युवा तृणमूल कांग्रेस ने मुकुल उपाध्याय ने गुरुदेव की चित्र पर माल्यार्पण कर एंव द्वीप जला कर उनको याद कर क्षेत्र के असहाय छात्रों को किताबें एंव बेग प्रदान किया। कार्यक्रम में नृत्य एंव संगीत से लोगो का मनमोह लिया। इस दोरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, जिला परिषद सदस्य कैलास पति मंडल, सालानपुर पंचायत समिति के सह-अध्यक्ष विद्युत मिश्रा, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।