झारखंड ने पुडुचेरी को धो डाला

author-image
Harmeet
New Update
झारखंड ने पुडुचेरी को धो डाला

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: झारखंड ने पुडुचेरी को 36-0 से हराकर राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में एक मैच में सर्वाधिक गोल का रिकॉर्ड भी बना डाला। झारखंड की इस जीत में सबसे अहम भूमिका वेतन डुंगडुंग की रही, जिन्होंने हैट्रिक सहित 10 गोल दागे। उनके अलावा अलबेला रानी ने सात, प्रमिला ने पांच, फुलमनी ने चार, एडलीन और रोशनी ने तीन-तीन, रेशमा ने दो, दीप्ति टोप्पो व निराली ने एक-एक गोल किए।