/anm-hindi/media/post_banners/3cMZ2LYEAwHmFLKwoEEm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी खंडहर बन चुके घर में एक मुर्गा खड़ा हुआ है। मुर्गा के पास में एक अंड़ा रखा हुआ है। घर में कोई दिखाई नहीं दे रहा। मुर्गा कुछ देर तक ऐसे ही खड़ा रहता है लेकिन कुछ सेकंड बाद वह अचानक के अंडे के साथ किसी फुटबॉल खिलाड़ी की तरह करने लगता है। मुर्गा अंडे को अपने पैर से उसे अपने पंजे पर रख लेता है और उसे उछालने लगता है। कुछ ही सेकंड में मुर्गा अंडे को उछालकर अपनी गर्दन पर रख लेता है। उसके बाद मुर्गा अंडे को अपनी चोंच पर रख लेता है जैसे ही अंडा लुड़क कर मुर्गे के पंख के ऊपर आता है।
This video made my day. @hvgoenka@YRDeshmukh@rahulverma08@Dhama_IPS@parvindabas@Parvinder_IPS@Sangram_Sanjeetpic.twitter.com/pSSuvD5YKW
— Rahul Trehan #MaskUpIndia🇮🇳 (@imrahultrehan) June 20, 2021
अधिक समाचार :
For more details visit
Follow us at
https://www.facebook.com/hindianmnews
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)