New Update
/anm-hindi/media/post_banners/NZElM8pvUY1q81ffJA68.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत की एक और बेटी बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में जगह बना ली है जिसके बाद भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है। भारतीय बेटी लवलीना ने महिला 69 किलो वर्ग में चीनी ताइपे को हराकर उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई। असम की इस मुक्केबाज ने देश के लिए एक और मैडल पक्का कर लिया है। देश भर से बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन को बधाई दी जा रही है।
#IND have been assured of their second medal at #Tokyo2020
Lovlina Borgohain of #IND outpunches #TPE's Chen Nien-Chin in welterweight category (64-69kg) to advance to the semis 🔥#Tokyo2020#StrongerTogether#UnitedByEmotion#Boxing@LovlinaBorgohaipic.twitter.com/JyYlNvGLze— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 30, 2021