छुट्‌टी‌, 11.50 लाख का बोनस पाने के लिए चीन की नई पहल

author-image
New Update
छुट्‌टी‌, 11.50 लाख का बोनस पाने के लिए चीन की नई पहल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चीन की कई कंपनियां कर्मचारियों के लिए कमाल की पेशकश कर रही हैं। इसके मुताबिक जो कर्मचारी तीसरा बच्चा पैदा करेंगे, उन्हें 1 साल तक की छुट्‌टी मिलेगी। साथ ही करीब 11.50 लाख रुपये (90,000 चीनी युआन) का इनाम भी दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कर्मचारी का बच्चा दूसरा है, तब भी उसे 60,000 युआन का नगद बोनस मिलेगा। यानी करीब 7 लाख रुपये। वहीं पहले बच्चे पर 30,000 युआन मतलब करीब 3.50 लाख रुपये का नगद बोनस दिया जाएगा।