राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबानी : बाराबानी के पंचगछिया में एक गिट्टी लदा 12 चक्का डंपर (JH04X8464) अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे मोबाइल की दुकान में जा घुसा। घटना शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे की है, झारखंड से गिट्टी लेकर बर्नपुर को जा रही डंपर अनियंत्रित हो कर पंचगछिया में सड़क से सटे दुकानों में जा घुसी। घटना में डंपर चालक और सहायक गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना में चालक और सहायक दोनों केबिन में फस गये थे, जिसे पुलिस ने डंपर का दरवाजा और शीशा तोड़ बाहर निकाला और इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। वही घटना में मोबाइल एंव इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान सहित सड़क किनारे खड़ा एक ऑटो क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में प्रभावित दुकानदारों एंव ऑटो मालिक मुआवजे की मांग कर रहे है।