New Update
/anm-hindi/media/post_banners/9VZCBc13gz6ZW1GZwwc4.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सोने के रेट आज तेजी के साथ दिखाई दे रहे हैं और चांदी में भी आज जोरदार बढ़त बनी हुई है। दुनियाभर में ब्याज दरों के बढ़ने का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहा है। इसी के चलते सोने में जोरदार मांग बनी हुई है और सोने के रेट उछाल पर हैं। आज के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दाम 110 रुपये या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 51,009 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रहा है। सोने का ये भाव जून वायदा के लिए है। वहीं चांदी के भाव देखें तो 176 रुपये यानी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 62,512 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है। चांदी के ये भाव मई वायदा के हैं और इसमें लगातार उछाल बना हुआ है।