जानिए, कौन कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

author-image
Harmeet
New Update
जानिए, कौन कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 जहां दिग्गज टीमों के लिए सबसे कठिन साबित हुआ है, वहीं दूसरी कुछ टीमों के लिए बेहद खास बन गया है। टी20 लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस जो सबसे अधिक यानी 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, 50 मैच खत्म होने के बाद भी लय नहीं बना सकी और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गए है साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन और चार बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स भी लगभग मुकाबले से बाहर हो चुकी है। वहीं, दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी केकेआर भी खराब स्थिति में है। बाकी सभी टीमों को पछाड़कर चार टीमें उभरकर सामने आई हैं, जिनमें राजस्थान रॉयल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के नाम शामिल हैं।

यदि इनके विकेट्स की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 69, लखनऊ सुपरजायंट्स ने 61, सनराइज़र्स हैदराबाद ने 62, और गुजरात टाइटंस ने 60 विकेट्स अपनी झोली में डाले हैं।