हरीकृतन समारोह में पहुँचे आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय

author-image
New Update
हरीकृतन समारोह में पहुँचे आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबानी विधायक विधान उपाध्याय बुधवार देर शाम सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर पंचायत कार्यलय के समीप काली मंदिर एंव उत्तरामपुर जीतपुर पंचायत के जोरबारी हरि मंदिर में चल रहे अखंड हरि कीर्तन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, महिला तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अपर्णा राय समेत अन्य मौजूद थे। श्री उपाध्याय ने समारोह को अच्छे से ऐसे ही प्रतिवर्ष करने के लिए आयोजकों को प्रोत्साहित किया।