मेरी पिताजी धर्म के नाम पर हमें अलग- अलग नहीं बंटने दिया : जोधपुर महाराजा

author-image
Harmeet
New Update
मेरी पिताजी धर्म के नाम पर हमें अलग- अलग नहीं बंटने दिया : जोधपुर महाराजा

स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : राजस्थान के जोधपुर में हिंसा के बाद हालात तनावपूर्ण हैं और आज रात 12 बजे तक शहर में कर्फ्यू लगा हुआ है साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद है। इस हिंसा को लेकर महाराजा मारवाड़ जोधपुर गजसिंह ने लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने बताया है कि जालोरी गेट चौराहे पर जो अप्रिय घटना हुई है, उससे मुझे बहुत ठेस पहुंची है। हमारे शहर के भाई-चारे पर यह एक काला धब्बा लग गया है।



साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, जोधपुर मारवाड़ अपनी अपणायत, प्रेम और भाईचारे के लिए दुनिया भर में जाना जाता रहा है। सभी एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहे हैं। मेरे दादोसा महाराजा उम्मेद सिंह ने हमेशा कहा कि हिंदू और मुस्लिम मेरी दोनों आंखें हैं। देश विभाजन के समय मेरी पिताजी महाराज हनवंत सिंह ने भी धर्म के नाम पर हमें अलग- अलग नहीं बंटने दिया। पहले भी कई त्योहार और उत्सव एक दिन पर आते रहे हैं, जिसे सभी ने मिल-जुलकर मनाया है और अभी भी मैं और मेरा परिवार आप सभी के साथ हमेशा रहे हैं और रहेंगे। समाज के लोग आपस में मिलकर इस मामले को सुलझाएं। एकता और भाईचारे की मिसाल को कायम रखें। किसी के बहकावें नहीं आएं, जिसका अफसोस हमें जिंदगी भर करना पड़े। आखातीज, ईद और परशुराम जंयती के त्योहार को आपस में मिलकर मनाना चाहिए। अपणायत की मिशाल फिर कायम करनी चाहिए।