/anm-hindi/media/post_banners/JxQ8drvXORp89ANflRL3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एक तरफ महाराष्ट्र में जहां लाउडस्पीकर को लेकर हल्ला मचा हुआ है औऱ उन्हें उतरवाने के लिए मनसे कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में बिना शोरगुल के लाउडस्पीकर तेजी से उतर रहे हैं। न कहीं कोई विवाद हो रहा है और न हंगामा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में करीब 1 लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने इस मुद्दे को अच्छे से हैंडल किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग धार्मिक स्थलों से करीब 1 लाख लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लाउडस्पीकर के उतर जाने से अब पूरे उत्तर प्रदेश में शोर भी कम हुआ है। सबसे खास बात ये है कि लाउडस्पीकर हटाने के दौरान कहीं भी अब तक विवाद नहीं हुआ है। बता दें कि यूपी पुलिस लगातार लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चला रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)