स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आठ ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर: 50/3, डेविड मिलर (4*), साई सुदर्शन (8*)। गुजरात की टीम तीन विकेट गंवाकर संभलने की कोशिश में है। फिलहाल डेविड मिलर और साई सुदर्शन संभलकर खेलने की कोशिश में हैं और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है।