बराकर के ईदगाह मे ईद पर मांगी गई अमन और चैन की दुआ

author-image
New Update
बराकर के ईदगाह मे ईद पर मांगी गई अमन और चैन की दुआ

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: देश मे पड़े कोरोना काल के कहर से पिछले दो सालों तक ईद का जश्न फीका पड़ गया था। इस बार कोरोना संक्रमण का असर कम होने से बगैर किसी पाबंदियों के ईद मनाई जा रही है। बराकर ईदगाह में बराकर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इरफ़ान साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई। देश में हमेशा अमन-चैन कायम रहे। कोरोना संक्रमण जैसी जानलेवा और घातक बीमारी हमेशा - हमेशा के लिये हमारे देश से रुक्सत हो जाए, यहां पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिले और इस देश को किसी की नजर न लग जाए... इसी दुआ के साथ बराकर के बराकर ईदगाह मे ईद की नमाज अदा की गई। ईद के नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयाँ दी। यहीं नही बराकर के आलावा कुल्टी विधनासभा इलाके के डिसरगड़, नियामतपुर, कुल्टी, मे भी ईद की धूम देखने को मिली। बाजार में लोग गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां देते हुये देखे गये। हम बताते चलें की रमजान के पाक महीने के बाद ईद का पर्व मनाने के लिये मुस्लिम समाज को बेसब्री से इंतजार रहता है और ईद के मौक़े पर पूरा मुस्लिम समाज इस ईद के पर्व को काफी धूम - धाम से मनाते हैं।