बीजिंग में कोरोना का कहर

author-image
New Update
बीजिंग में कोरोना का कहर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चीन में शंघाई के बाद अब राजधानी बीजिंग में भी कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। सोमवार को शून्य कोविड नीति अपनाते हुए बीजिंग में सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए। यहां रेस्तरां में खाना रोकते हुए नागरिकों से कहा गया है कि उन्हें सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश के लिए कोरोना निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट दिखानी होगी। हालांकि शंघाई में कुछ राहत है। चीन ने यह प्रतिबंध ऐसे समय पर लगाए हैं जब देश में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर 5 दिन की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 32 मौतें दर्ज की गई हैं जबकि 6,895 केस स्थानीय रूप से स्पर्शोन्मुखी संक्रमण के पाए गए। बीजिंग में दर्जनों आवासीय परिसरों व स्कूलों को बंद करने जैसे सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं।