स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महंगाई के मोर्च पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी खबर आई है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार 3 मई (3 May) के लिए पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। तेल कंपनियों ने लगातार 27वें दिन आम लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की हैं। दिल्ली में आज पेट्रोल 105.41और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है।