स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला में कोलकाता नाइट राइडर्स लगातार पांच हार के बाद फिर से जीत का स्वाद चख लिया है। कोलकाता ने राजस्थान के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की ओर कोलकाता ने राजस्थान से लिया हार का बदला।कोलकाता की तरफ से नितीश राणा और रिंकू सिंह ने मैच जिताऊ पारियां खेली और चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 66 रन की अटूट साझेदारी की। नितीश 37 गेंदों में 48 और रिंकू सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।