कोयले की आवाजाही बढ़ाने के लिए रेलवे ने कराई वैगनों की मरम्मत

author-image
New Update
कोयले की आवाजाही बढ़ाने के लिए रेलवे ने कराई वैगनों की मरम्मत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे ने बिजली संयंत्रों तक कोयले की आवाजाही बढ़ाने के लिए पिछले चार महीनों में करीब 2,000 क्षतिग्रस्त और जीर्ण-शीर्ण वैगनों की मरम्मत पर 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जनवरी में लगभग 9,982 ऐसे वैगनों को क्षतिग्रस्त के रूप में सूचीबद्ध किया गया था, जिनकी संख्या 2 मई तक घटकर 7,803 हो गई। रेलवे ने देश में कोयले की मांग की पूर्ति के लिए समय पर 2,179 वैगनों की मरम्मत का प्रबंधन किया।