स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान के बैग से कथित तौर पर एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया। जवान की पहचान तमिलनाडु निवासी बालाजी संपत के रूप में हुई है। उसे इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से चेन्नई होते हुए दिल्ली जाना था। अधिकारियों ने कहा कि सेना के जवान के बैग से स्क्रीनिंग के दौरान एक जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया।