स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आईपीएल 2022 का 47वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिडंत में राजस्थान ने कोलकाता को 7 रनों से पटखनी दी थी। यह मैच केकेआर के लिए करो या मरो जैसा है। लगातार 5 मुकाबले हार बाद अगर कोलकाता आज भी हार जाती है तो प्लेऑफ की दौड़ से वह बाहर हो सकती है। ऐसे में टीम को किसी भी हालत में यह मैच जीतना जरूरी है।