स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : आज आईपीएल 2022 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। कोलकाता की टीम आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ सोमवार को सही प्लेइंग-11 चुन के पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी। वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म के कारण केकेआर को शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव करने पड़े, लेकिन फिर भी इसका कोई फायदा नहीं हुआ।