एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आईपीएल 2022 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। इस मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल को गले लगते दिख रहे है। हुआ यूँ कि मुंबई की पारी का 8वां ओवर चहल कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने सूर्यकुमार के आउट होने के अपील की, लेकिन सूर्यकुमार नॉटआउट दिए गए जिसके बाद चहल मायूस दिखाई दिए। चहल को निराश देख सूर्यकुमार ने उन्हें गले लगा लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।