यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर

author-image
New Update
यूपी में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र से चलकर लाउडस्पीकर विवाद सबसे पहले उत्तर प्रदेश पहुंचा। यहां पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर कई दिशा निर्देश दिए और बिना अनुमति के लगे लाउडस्पीकरों को हटाने के आदेश दिए। जिसके बाद अब तक 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर धार्मिक स्थलों से उतारे गए हैं।



23 अप्रैल को इस संबंध में आदेश का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया जिसके बाद पुलिस एक्शन में आयी और लगातार यूपी के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं। वहीं, इसके अलावा अब तक 58 हजार 861 लाउडस्पीकर की आवाज कम करायी जा चुकी है। बताते चलें कि ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने का निर्देश दिया है। उत्तर प्रदेश में कई जगह पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को लागू किया जा रहा है। बिहार में भी इसको लेकर सियासत गर्म है। कुछ धर्म के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी बीच गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सराहनीय पहल की गई है।