भारत विशेष चिंता का देश , रिपोर्ट से अमेरिका में मची घमासान

author-image
Harmeet
New Update
भारत विशेष चिंता का देश , रिपोर्ट से अमेरिका में मची घमासान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अमेरिका में इन दिनों एक रिपोर्ट पर काफी बहस हो रही है। इस रिपोर्ट में मांग की गई है कि अमेरिका भारत को 'विशेष चिंता का देश' घोषित करे। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका में घमासान मचा हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका के हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट 'अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग' की तरफ से जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में भारत, चीन, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और 11 अन्य देशों को 'विशेष चिंता वाले देश' के रूप में नामित करे। इसके लिए बकायदा बाइडेन प्रशासन को सिफारिश भी भेजी गई है। इस मुद्दे को लेकर वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमेरिका की एक पहल हिंदूपैक्ट ने एक बयान में आरोप लगाया कि यूएससीआईआरएफ को 'इंडोफोबिक और हिंदूफोबिक सदस्यों' ने अपने कब्जे में ले लिया है।