स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी को लेकर हालात पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक की थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एलपीजी और ईंधन की कीमतों में तत्काल प्रभाव से कमी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री की बैठक का मुद्दा कोरोना महामारी नहीं बल्कि यह था। बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि वे असली मुद्दों पर बात नहीं करते और न ही उनको उठाने की कोशिश करते हैं। इसके स्थान पर वे केवल बाकी राज्यों पर दोष मढ़ने का काम करते हैं।