/anm-hindi/media/post_banners/xEoI7Z2YZWzCFolAcgHf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: साउथ इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस में शुमार समांथा रुथ प्रभु आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। हाल के दिनों में समांथा ने हिंदी क्षेत्र में भी अपनी एक्टिंग और डांसिंग का लोहा मनवाया है। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-
1. समांथा बचपन से एक्ट्रेस बनने का सपना देखा करती थीं। घर की माली हालत ठीक नहीं होने के बावजूद फुल टाइम जॉब की जगह उन्होंने मॉडलिंग को अपना करियर बनाया। हालांकि वो घर का खर्च चलाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करती थीं।
2. जब वो मॉडलिंग कर रही थी उन्हें 'ये माया चेसाव'में एक्टिंग करने का मौका मिला। अपनी डेब्यू मूवी में ही वो छा गई। मूवी सुपरहिट हुआ। उन्हें इसके लिए बेस्ट डेब्यू अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला।
3. अल्लू अर्जुन की 'पुष्प: द राइज' में श्रीवल्ली का किरदार रश्मिका मंदाना से पहले सामंथा रुथ प्रभु को ऑफर हुआ था। हालांकि फिल्म में सामंथा ने एक आइटम नंबर किया था लेकिन लीड रोल प्ले करने से एक्ट्रेस ने साफ मना कर दिया था।
4. समांथा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो पिछले दिनों उनके पति नागा चैतन्य संग तलाक हुआ। दोनों की शादी 2017 में हुई थीं।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)