/anm-hindi/media/post_banners/Tl0KnTNdaRIVUlJD8Aat.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी दमदार अदाकारी के दम पर शरमन जोशी ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। पर्दे पर शरमन जोशी ने कई ऐसे किरदार निभाए हैं जिन्हें लोग शायद ही भूल पाएं। 3 इडियट्स का राजू रस्तोगी हो या फिर गोलमाल का लक्ष्मण...उनके लगभग हर एक किरदार दिल में बस गए। अपने करियर में 'रंग दे बसंती' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों से लोगों की वाहवाही लूट चुके शरमन जोशी फिल्म 'फरारी की सवारी' में बतौर लीड हीरो नजर आए थे। लेकिन बहुत कन लोग ही जानते हैं कि इस फिल्म में यह किरदार हासिल करने के लिए शरमन को काफी पापड़ बेलने पड़े थे। दरअसल, विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म 'फरारी की सवारी' में मुख्य किरदार हासिल करने के लिए शरमन ने 40 ऑडिशन दिए थे, तब जाकर वह इस फिल्म में यह रोल हासिल कर पाए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)